हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग की सख्ती: प्रदेश के स्कूलों में अब शिक्षक दो बार लगाएंगे हाजरी - govind thakur

स्कूलों से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग सख्त हो गया है. विभाग ने प्रदेश के सभी उप निदेशकों और प्रिंसिपल को यह आदेश जारी किया है कि शिक्षक के स्कूल आने और स्कूल से जाने के समय रजिस्टर पर अपनी हाजिरी लगानी होगी. शिक्षा विभाग के इस निर्देश का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.

Education Department issued orders for the attendance of teachers in schools
शिक्षकों को लगानी पड़ेगी हाजिरी.

By

Published : Nov 7, 2020, 10:01 AM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों को सुबह और शाम दो बार अपनी हाजरी लगाना जरूरी होगा. शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सुबह और शाम दोनों समय रजिस्टर पर उनकी हाजिरी लगे. कोई शिक्षक इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उस शिक्षक और स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई भी की जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से अब स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों पर यह सख्ती की जा रही है.

विभाग की ओर से जिला उप निदेशकों और प्रिंसिपल को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि जब सुबह शिक्षक स्कूल आएंगे तो वह रजिस्टर में अपनी हाजरी लगाएंगे. वहीं स्कूल खत्म होने से पहले दोबारा से शिक्षकों को अपनी हाजिरी लगानी होगी. इतना ही नहीं स्कूल आने और जाने का समय भी रजिस्टर पर शिक्षकों को लिखना अनिवार्य होगा.

शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि इन आदेशों के अनुपालन सख्ती से की जाए अगर कोई शिक्षक आदेशों के अनुसार अपनी हाजिरी नहीं लगाता है तो उस पर कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से अमल में लाई जाएगी. शिक्षकों में अनुशासन आ सके और वह समय से स्कूल आए इसी को देखते हुए यह आदेश विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.

बता देंगे कोविड-19 के बीच काफी महीनों तक जो स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग रही थी तो शिक्षक भी स्कूल नहीं आ रहे थे और स्कूल पूरी तरह से बंद है. लेकिन इसके बाद विभाग की ओर से सरकार के आदेशों पर स्कूलों में 100 फीसदी शिक्षकों को बुलाया गया था. अब जब नियमित कक्षाएं नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में सभी शिक्षक स्कूल आ रहे हैं और छात्रों की कक्षाएं भी ले रहे हैं.

स्कूलों में कोविड-19 से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं को जांचने के लिए निरीक्षण भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से किया गया है. जिसमें यह पाया गया है कि कई शिक्षक ऐसे हैं जो समय पर स्कूल नहीं आ रहे हैं या निरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद पाए गए हैं. इन्हीं शिकायतों पर संज्ञान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने लिया है और यह आदेश जारी किए हैं कि शिक्षक सुबह स्कूल आने पर अपनी हाजिरी लगाने के साथ समय भी लिखेगा, तो वहीं उसे जाते समय भी रजिस्टर पर हाजिरी लगाने के साथ ही जाने का समय लिखना भी अनिवार्य होगा.

शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जब छात्र स्कूल आ रहे हैं तो सभी शिक्षकों का स्कूल में आना अनिवार्य है. पहले से ही 100 फीसदी स्टाफ स्कूलों में आ रहा है तो ऐसे में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी शिक्षकों को समय रहते स्कूल पहुंचना आवश्यक है यह वजह भी है कि अब दो बार हाजरी के साथ ही स्कूल में आने और स्कूल से जाने का समय भी रजिस्टर पर लिखने के आदेश विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details