हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कैसा है आपका समार्ट शहर दे सकेंगे अपनी राय , 'ईज ऑफ लिविंग सर्वे' शुरू

केंद्र सरकार की ओर से 100 स्मार्ट सिटी में 'ईज ऑफ लिविंग सर्वे' शुरू किया गया है. हिमाचल के दो शहर शिमला और धर्मशाला इसमें शामिल हैं. इसके लिए 29 फरवरी तक ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं. शिमला नगर निगम ने भी सर्वे में अच्छा स्थान पाने के लिए कसरत शुरू कर दी है.

ease of living index begin in shimla
ease of living index begin in shimla

By

Published : Feb 3, 2020, 3:54 PM IST

शिमलाः शहर कितना रहने लायक है और कैसी सुविधाएं मिल रही हैं. ये जानने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सौ स्मार्ट सिटी में 'ईज ऑफ लिविंग सर्वे' शुरू किया गया है. हिमाचल के दो शहर शिमला और धर्मशाला इसमें शामिल हैं. इस सर्वे में केंद्र सरकार लोगों की राय जानेंगी.

इसके लिए 29 फरवरी तक ऑनलाइन फीडबैक दे सकते हैं. शिमला नगर निगम ने भी सर्वे में अच्छा स्थान पाने के लिए कसरत शुरू कर दी है. नगर निगम की ओर से शहरवासियों से इस सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की गई है. फीडबैक पाने के लिए शिमला में जागरूकता अभियान भी शुरू करने जा रहा है.

इस बारे जागरुक करने के लिए नगर निगम शहर भर में पोस्टर बैनर लगाने जा रहा है. पोस्टर में क्यूआर कॉर्ड और वेबसाइट का नाम अंकित होगा. क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद सवाल सामने आएंगे. इसके अलावा वेबसाईट www.eol2019.org/citizenfeedback पर भी अपने सवालों के जवाब दे सकते हैं.

वीडियो.

इस सर्वे में 24 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. सर्वे में शहर में मिल रहे पानी की सुविधा, परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा, शुद्ध हवा, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता, सड़कों की स्थिति व अन्य मुलभूत सुविधाओं के सवाल पूछे गए हैं. शिमला नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर अजित भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 100 स्मार्ट सिटी में मिल रही सेवाएं जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे शुरू किया गया है.

अजित भारद्वाज ने कहा कि सर्वे को लेकर शिमला शहर के लोगों की भागीदारी करवाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा. उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कि अधिक से अधिक लोग इस सर्वे में भाग लें और शिमला के बारे में अपनी राय दें.

ये भी पढ़ें- दृष्टिहीन कमलेश कुमारी लगा रही मेडिकल कॉलेज के चक्कर, सीएम हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details