शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर भूकंप के झटके महसूस (earthquake in himachal ) किए गए हैं. शिमला सहित कांगड़ा में वीरवार को भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. पहला भूकंप का झटका शिमला (earthquake in shimla) जिले में आया. शिमला में दोपहर 2.55 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई. वहीं, शाम 6.04 मिनट पर भूंकप का दूसरा झटका कांगड़ा जिले में महसूस किया गया. कांगड़ा में भूंकप की तीव्रता रिक्ट स्केल पर 2.7 मापी गई. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Director of Meteorological Department Surendra Paul) ने कहा कि शिमला और कांगड़ा में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके (earthquake in kangra ) महसूस किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप ज्यादा तीव्रता वाली नहीं था और कहीं से कोई नुक्सान की सूचना नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश के किन्नौर चम्बा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.