शिमला: भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला ने गुरुवार को अपनी ई-बुक लॉन्च की जिसका विमोचन बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने किया. इस मौके पर जिला शिमला की प्रभारी डॉ. डेजी ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक प्रियव्रत शर्मा भी उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पेपरलेस होने की ओर आगे बढ़ रही है और ई-बुक लॉन्च इस ओर पहला कदम है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इस बुक को तैयार करने में जिला शिमला के आईटी विभाग ने अहम भूमिका निभाई है.
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इस ई-बुक में कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के जनसेवा के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया है. उन्होंने जिला शिमला आईटी विभाग की टीम को इस ई-बुक को तैयार करने के लिए बधाई दी और कहा कि बीजेपी डिजिटल होने की ओर अग्रसर है. ऐसे में आईटी विभाग का इसमें बहुत अहम योगदान रहेगा.