शिमला:जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई ने अपनी मांगों को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. इसमें शिमला से शिलाई के लिए सरकारी बस को शुरू करने और सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों को चलाने के लिए मांग की गई.
सभा के शहरी इकाई अध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बसों में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिमला में कुछ रूटों पर बसों के ना रुकने के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जनवादी नौजवान सभा ने एचआरटीसी प्रशासन से यह मांग की कि शहर में बसों की समस्या को सुलझाया जाए. बसों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. शिमला से शिलाई के लिए सरकारी बस का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए. ग्रामीण इलाकों में बसों की संख्या को बढ़ाया जाए, जिससे आम जनता को कुछ राहत मिल सके.