हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बारिश का कहर: कृष्णानगर में नाले ब्लॉक होने से लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी, नगर निगम पर उठे सवाल

राजधानी शिमला में हुई बारिश कहर बन (heavy rain in Shimla) कर बरसी है. कृष्णानगर में नालों के ब्लॉक होने से सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा. नालों के कूड़े से लोगों के घर भर गए. यही नहीं पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि एक घर की दीवार भी टूट गई और सारा कूड़ा घर में जा घुसा. पढ़ें पूरी खबर...

heavy rain in Shimla
कृष्णानगर में नाले ब्लॉक

By

Published : May 3, 2022, 11:02 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बारिश कहर बन (heavy rain in Shimla) कर बरसी है. कृष्णानगर में नालों के ब्लॉक होने से सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा. नालों के कूड़े से लोगों के घर भर गए. यही नहीं पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि एक घर की दीवार भी टूट गई और सारा कूड़ा घर में जा घुसा. जिससे घर में रखा सारा सामान खराब हो गया है और लोगों का इन घरों में बैठना मुश्किल हो गया है. बता दें कि कृष्णानगर लव कुश चौक के पास कूड़े की वजह से नाला ब्लॉक हो गया और शहर की सारी गंदगी बारिश के साथ जो नीचे आई थी वह लोगों के घरों में जाकर घुस गई.

इन नालों की नगर निगम काफी समय से सफाई नहीं करवा पा रहा था और नालों में कूड़ा फंसे होने से पानी बाहर बह रहा है. जबकि स्थानीय लोग नगर निगम से काफी समय से इन नालों को नालों की सफाई करवाने की गुहार लगा रहे थे लेकिन नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा कृष्णानगर के लोगों को भुगतना पड़ा. स्थानीय लोगों का (water entered into many houses in Krishna nagar ward) कहना है कि बारिश के चलते नाले ब्लॉक हो गए और सारा पानी घरों में घुस गया. यही नहीं शहर की सारी गदगी घरों के अंदर आ गई है. उनका कहना है कि इन नालों की सफाई करवाने के लिए कई बार नगर निगम को कहा गया लेकिन नगर निगम ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और आज घर कूड़े से भर गए हैं और अब घरों में रहना मुश्किल हो गया है.

शिमला में बारिश का कहर. (वीडियो)

वहीं, स्थानीय पार्षद बिट्टू पन्ना का कहना है कि नालों की सफाई को (Drain Block In Krishna nagar Ward) लेकर मासिक बैठक में भी वे धरने पर बैठे थे और नगर निगम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन नालों को की सफाई करवाई जाएगी. लेकिन नगर निगम की ओर से नाले साफ नहीं करवाए गए. आज बारिश से नाले ब्लॉक हो गए जिसके चलते कई घरों में पानी और कूड़ा घुस गया है. उन्होंने नगर निगम से नालों की जल्द से जल्द सफाई करवाने की मांग की.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों पर बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत: ओलावृष्टि से भारी नुकसान, 5 मई तक मौसम रहेगा खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details