रामपुर: प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. रामपुर पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है. शहर में बीते सालों में चिट्टे का कारोबार काफी बढ़ गया था. जिसको लेकर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने नशे पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए.
वहीं, डीएसपी अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 साल में रामपुर में 78 लोगों पर नशे के मामले दर्ज किए गए हैं. यह मामले साल 2018 से 2020 तक के हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नशे का कारोबार शहर में कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन अब बॉर्डर खुलने के बाद नशे के सौदागर फिर से अपना कार्य शुरू कर सकते हैं. जिसको लेकर पुलिस इनसे निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.
डीएसपी ने बताया कि कड़ी मशक्कत वह लोगों के सहयोग से नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि शहर में पहले से नशे में 80 प्रतिशत की कमी आई है.