हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Viral Video: नशे में धुत पर्यटक जोड़े ने विक्ट्री टनल पर किया हंगामा, पुलिस से भी की बदसलूकी - विक्ट्री टनल शिमला हंगामा वीडियो

राजधानी शिमला में नशे में धुत एक पर्यटक जोड़े का हंगामा करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पर्यटक युगल ने शराब पी हुई थी और वीडियो में वे पुलिस से उलझते नजर आ रहे हैं.

runk tourist couple create ruckus in shimla
runk tourist couple create ruckus in shimla

By

Published : Dec 22, 2019, 2:22 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में नशे में धुत एक पर्यटक जोड़े का हंगामा करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पर्यटक युगल ने शराब पी हुई थी और वीडियो में वे पुलिस से उलझते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक शिमला के विक्ट्री टनल के पास देर रात जब पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें बैठे पर्यटक युगल पुलिस से उलझ पड़े और काफी देर तक सड़क के बीच में ही हंगमा करते रहे.

पर्यटकों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पर्यटक युगल पुलिस पर रिश्वत लेने और बेवजह परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में युवक और युवती विक्ट्री टनल चोक पर पुलिस से उलझ रहे हैं.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि ये विवाहित जोड़ा था और शराब पी कर गाड़ी चला रहा था, जब पुलिस ने युगल को रोका तो दोनों पुलिस से ही उलझ गए. काफी देर तक युवक और युवती सड़क पर हंगामा करते रहे. वहीं, स्थानीय लोग भी इक्कठे हो गए और उनके साथ भी ये पर्यटक काफी देर तक उलझते रहे.

वीडियो में लोग पर्यटकों पर शराब पी कर हंगामा करने की बात कह रहे हैं. वहीं, पर्यटक पुलिस पर 500 रुपये लेने के आरोप भी लगा रहे हैं. इस मामले में डीएसपी ट्रैफिक शिमला कमल ठाकुर ने कहा कि ये पर्यटक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और जब पुलिस ने रोका तो पुलिस से ही उलझ गए.

उधर डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने कहा कि पर्यटकों ने ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी की थी और बाद में पर्यटकों ने लिखित में माफी मांग ली है, उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक रोटियां न सेंके कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details