शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी (Himachal Police campaign against drug) किया जा रहा है, फिर भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला का (Drugs smugglers arrested in shimla) है. पुलिस ने शिमला से एक और रामपुर से दो तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को शाम के समय पुलिस शोघी बैरियर (shoghi barrier in shimla) पर मौजूद थी. इस दौरान सोलन से शिमला आ रही एक हरियाणा रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान बस सवार एक युवक के पास से 4.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान रजनीश ठाकुर, तहसील रोहड़ू के तौर पर हुई है.