शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तारा देवी में नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 33.85 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भूपिंदर निवासी अर्की के रुप में हुई है.
राजधानी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 33.85 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
शिमला के तारा देवी में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 33.85 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. केस दर्जकर कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल में भीषण सड़क हादसा, हिमाचल के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजधानी पुलिस ने तारा देवी में वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार सवार युवक से 33.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. केस दर्जकर कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Last Updated : Jan 11, 2020, 11:17 PM IST