शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता (drug cases in himachal) जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन के सहयोग से भले ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग, खासकर युवा नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं. पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई भी कर रही है.
ताजा मामला जिला शिमला से सामने आया है. पुलिस ने भुट्टी (कुमारसैन) व मेहंदी (रोहड़ू) में दो अलग-अलग स्थानों से नशे की खेप (shimla police recovered charas) बरामद की है. पुलिस ने भुट्टी में दो व मेहंदी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in shimla) किया है.
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने भुट्टी (कुमारसैन) में गश्त के दौरान दो लोगों को 81 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीवान सिंह, गांव झायरा, पीओ निशानी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू और जगत सिंह, गांव जूडी, पीओ निशानी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कुमारसैन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.