शिमला:हिमाचल प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी चिट्टे व अन्य सिंथेटिक ड्रग माफियों ने कब्जा जमा लिया है. लगभग रोजाना ही शिमला पुलिस चिट्टे के साथ युवकों को दबोच रही है (shimla police against drugs) लेकिन फिर भी इनके हौसले बुलंद हैं. ताजा मामले में पुलिस ने जिला शिमला के तारादेवी में दो व झाकड़ी में भी दो अलग-अलग स्थानों से नशे की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पेट्रोलिंग के दौरान हेड कांस्टेबल ललित ने कर्मचारियों के साथ तारादेवी-टुटू बाइफरकेशन के पास सोलन से शिमला की ओर आ रही एक एचआरटीसी बस संख्या एचपी 63ए-4062 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार राहुल सलोत्रा निवासी बालूगंज से 9.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया. एचसी हरीश मामले की जांच कर रहे हैं.
वहीं, दूसरे मामले में (shimla police against drugs) एचआरटीसी कार्यशाला तारादेवी के पास एएसआई अम्बी लाल ने कर्मचारियों के साथ यातायात जांच के दौरान एक एचआरटीसी बस संख्या एचपी 30-5146 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार मनोज कुमार निवासी वीपीओ जांगला तहसील चिड़गाव के कब्जे से 23.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. मामले की जांच एलएचसी रेखा द्वारा की जा रही है. पुलिस थाना बालूगंज (Police Station Baluganj) में दोनों मामले दर्ज किए गए हैं.