शिमला: हिमाचल में मादक द्रव्यों पर प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश नशा निवारण बोर्ड का गठन किया गया है. इस बोर्ड में मुख्य सचिव, प्रशासनिक सचिव गृह समेत कई विभागों के अधिकारी और पुलिस महानिदेशक अधिकारिक सदस्य होंगे. जबकि राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त सदस्य सचिव होंगे.
चंडीगढ़ जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधीक्षक, आईएनएसए, नई दिल्ली के सदस्य ओम प्रकाश को इस बोर्ड का संयोजक एवं सलाहकार नियुक्त किया गया है. संयोजक एवं सलाहकार और गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष होगा. बोर्ड का मुख्यालय शिमला में होगा.