हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मादक द्रव्यों पर प्रतिबंध के लिए नशा निवारण बोर्ड गठित, CM जयराम होंगे अध्यक्ष - सीएम जयराम ठाकुर होंगे अध्यक्ष

चंडीगढ़ जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधीक्षक, आईएनएसए, नई दिल्ली के सदस्य ओम प्रकाश को इस बोर्ड का संयोजक एवं सलाहकार नियुक्त किया गया है. संयोजक एवं सलाहकार और गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष होगा. बोर्ड का मुख्यालय शिमला में होगा.

jairam thakur, cm
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Jan 15, 2020, 8:48 PM IST

शिमला: हिमाचल में मादक द्रव्यों पर प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश नशा निवारण बोर्ड का गठन किया गया है. इस बोर्ड में मुख्य सचिव, प्रशासनिक सचिव गृह समेत कई विभागों के अधिकारी और पुलिस महानिदेशक अधिकारिक सदस्य होंगे. जबकि राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त सदस्य सचिव होंगे.

चंडीगढ़ जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधीक्षक, आईएनएसए, नई दिल्ली के सदस्य ओम प्रकाश को इस बोर्ड का संयोजक एवं सलाहकार नियुक्त किया गया है. संयोजक एवं सलाहकार और गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष होगा. बोर्ड का मुख्यालय शिमला में होगा.

यह बोर्ड राज्य में विभिन्न दवाओं और नशीली दवाओं की प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सह-समन्वयक के रूप में कार्य करेगा. बोर्ड अंतरराज्यीय स्तर पर मादक द्रव्यों की तस्करी, उत्पादन और वितरण रोकने के लिए सुझाव भी देगा. वहीं, इस बोर्ड में गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में 16.70 ग्राम चिट्टा समेत युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details