हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धा के रूप में किन्नौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं डॉ. कविराज नेगी - डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ

कोरोना संकट के बीच डॉ. कविराज नेगी कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से ही पूरी लगन के साथ कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर कविराज नेगी सुबह 6 बजे से देर रात तक जिला मुख्यालय रिकांग पिओ, जंगी, सांगला, उरनी, भावानगर सहित अन्य क्षेत्रों में देश, विदेश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से जिला किन्नौर आने वाले लगभग 22 सौ से अधिक लोगों के सैंपल ले चुके हैं.

Dr. Kaviraj Negi played an important role during 19 covid in Kinnaur
डॉ. कविराज नेगी

By

Published : Jul 21, 2020, 3:47 PM IST

किन्नौरःकोरोना वायरस के चलते जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में भी इस महामारी का कहर जारी है. जिला चिकित्सालय रिकांगपिओ में जिला निगरानी अधिकारी के रूप में तैनात डॉक्टर कविराज नेगी कोरोना योद्धा के रूप में पूरे जिले में चर्चित है जो कि रात दिन कोरोना महामारी को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डॉ. कविराज नेगी कोरोना महामारी के शुरूआती दौर से ही पूरी लगन के साथ कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर कविराज नेगी सुबह 6 बजे से देर रात तक जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, जंगी, सांगला, उरनी, भावानगर सहित अन्य क्षेत्रों में देश, विदेश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से जिला किन्नौर आने वाले लगभग 22 सौ से अधिक लोगों के सैंपल ले चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि डॉक्टर कविराज नेगी 4 माह से अपने परिवार से दूर है. वह इन चार महीनों में एक भी बार अपने परिवार से नहीं मिले है. वे लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, जिले में जितने भी एक्टिव मामले आए हैं, उन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ तक शिफ्ट करने का काम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे रहे हैं.

वहीं, डॉ. कविराज नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना महामारी को रोकने में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें प्राथमिक तौर पर जिला किन्नौर के लोगों की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि वे फरवरी माह से वह अपने परिजनों से नहीं मिल पाए हैं. कोरोना महामारी में रात दिन कार्य में जुटे कोरोना योद्धा डॉक्टर कविराज नेगी के कार्यों से जिला प्रशासन किन्नौर ने भी सराहना की है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के कानम गांव के देवता डाबला शू ने कोविड फंड में दिए 5 लाख रुपये, प्रशासन ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details