शिमला:स्वास्थ्य विभाग में अब स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अनिता महाजन (New Health Director Dr. Anita Mahajan) होंगी. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. डॉ. अनिता महाजन इससे पहले विभाग में संयुक्त निदेशक (Joint director) के पद पर कार्यरत थी. स्वास्थ्य निदेशक भरतभूषण कटोच के 30 जुलाई को सेवानिवृत होने के बाद अनिता महाजन को अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया था, लेकिन उन्हें अब संयुक्त निदेशक पद से पदोन्नत कर निदेशक बनाया गया है.
अनिता महाजन का जन्म गांव हरिपुर, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा में हुआ है. उनके पति डॉ. अनिल महाजन भी स्वास्थ्य विभाग में बतौर उप निदेशक स्वास्थ्य से वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लेकर सेवा से भारमुक्त हुए थे. डॉ. अनिता महाजन ने 30 जुलाई 1986 को बतौर स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुर में अपनी जॉइनिंग दी थी, उन्होंने 15 साल शाहपुर में कार्य किया. उसके बाद देहरा और देहरा के बाद 2015 में टीबीएस धर्मपुर वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर एसटीडीसी कम आईआरएल में अपनी जॉइनिंग दी.