शिमला: सुनने में बेहद दिलचस्प लग रहा होगा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिमाचल प्रदेश का दौरा करना चाहते हैं. इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन ने हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भी किया है. आप सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन सच में ऐसा ही हुआ है. शिमला पुलिस ने आपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के नाम पर हिमाचल प्रदेश आने के लिए आवेदन किया है. हालांकि एक मजाक के तौर पर किया गया है, लेकिन इससे कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं कि लोग इस संकट के समय में सरकार और प्रशासन के साथ किस तरह का भद्दा मजाक कर रहे हैं. जहां कोरोना की दूसरी लहर के बीच सभी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को ऐसे समय में भी मजाक सूझ रहा है.
व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल