हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 7, 2021, 1:07 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:46 PM IST

ETV Bharat / city

डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन करना चाहते हैं हिमाचल की सैर!, IPC व IT एक्ट के तहत FIR दर्ज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिमाचल प्रदेश का दौरा करना चाहते हैं. दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के नाम पर हिमाचल प्रदेश आने के लिए आवेदन किया है. हालांकि एक मजाक के तौर पर किया गया है, लेकिन इससे कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं कि लोग इस संकट के समय में सरकार और प्रशासन के साथ किस तरह का भद्दा मजाक कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन करना चाहते हैं हिमाचल की सैर!
डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन करना चाहते हैं हिमाचल की सैर!

शिमला: सुनने में बेहद दिलचस्प लग रहा होगा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिमाचल प्रदेश का दौरा करना चाहते हैं. इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन ने हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन भी किया है. आप सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन सच में ऐसा ही हुआ है. शिमला पुलिस ने आपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के नाम पर हिमाचल प्रदेश आने के लिए आवेदन किया है. हालांकि एक मजाक के तौर पर किया गया है, लेकिन इससे कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं कि लोग इस संकट के समय में सरकार और प्रशासन के साथ किस तरह का भद्दा मजाक कर रहे हैं. जहां कोरोना की दूसरी लहर के बीच सभी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को ऐसे समय में भी मजाक सूझ रहा है.

व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

ऐसे में सवाल व्यवस्था पर खड़े किए जाएं या ऐसे लोगों पर जो इस तरह का मजाक करते हैं. सभी को समझने की जरूरत है कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में प्रशासन सरकार लगातार लोगों की सहायता में जुटी हुई है. लोगों को भी चाहिए कि सरकार-प्रशासन का सहयोग करें न कि इस तरह का भद्दा मजाक.

विक्रमादित्य सिंह ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, इस मामले पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हम हमेशा सही को सही और गलत को गलत कहने में विश्वास रखते हैं, सरकार अच्छा कार्य करेगी, तो हम समर्थन करेंगे'.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू, नियमों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Last Updated : May 7, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details