हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई की मार! फिर महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर - नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये की बढ़ोतरी

नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है. वहीं, 5 किलो वाला सिलेंडर अब 502 रुपये में मिलेगा.

फिर महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर
फिर महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर

By

Published : Oct 6, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 9:58 AM IST

शिमला:आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है. इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर 6 अक्टूबर को बढ़ोतरी की गई है.

नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है. वहीं, 5 किलो वाला सिलेंडर अब 502 रुपये में मिलेगा.

बता दें कि 1 जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी. 1 सितंबर को कीमतों में इजाफा हुआ था, बढ़कर 884 रुपये हो गई थी. फिर 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रुपये का इजाफा हुआ. पिछले 8 महीने में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े दाम, जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

Last Updated : Oct 6, 2021, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details