हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना का खौफ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी - सीएम जयराम ठाकुर कोरोना

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर राज्य में घरेलू और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व नीजि बसों की सेनिटाइज करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भीड़ व सार्वजनिक स्थलों पर जानें से बचें.

cm jairam thakur on corona virus
cm jairam thakur on corona virus

By

Published : Mar 19, 2020, 9:48 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर राज्य में घरेलू और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. एचआरटीसी की वॉल्वो और लॉन्ग रूट की बसों की संख्या भी घटाई जाएगी.

पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. साथ ही लोगों की भीड़ जमा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही जरूरी कदम उठा रही है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च, 2020 तक बंद कर दिया गया है.

वीडियो.

प्रदेश सरकार की ओर से सभी प्रकार के मेलों, उत्सवों, खेल प्रतियोगिताओं व अन्य सभी अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में घरेलू व विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर यह पाबन्दी आगामी आदेशों तक जारी रहेगी.

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर राज्य में घरेलू और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व निजी बसों की सेनिटाइज करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भीड़ व सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें.

ये भी पढे़ं-कोरोना वायरस का संदिग्‍ध अंबाला से भागकर पहुंचा हिमाचल, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details