हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में तैनात डॉ. विमल भारती ने जनता कर्फ्यू को बताया जरूरी, कहा: मिलेंगे बेहतर परिणाम - प्रोफेसर डॉ. विमल भारती

आईजीएमसी में मेडिसीन विभाग में तैनात बतौर सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जनता कर्फ्यू को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे. यह बहुत ही उम्दा प्रयास है.

doctor vimal bharati reaction on janta curfew
डॉ. विमल भारती

By

Published : Mar 22, 2020, 11:51 PM IST

शिमला: देश में तेजी से फैल से कोरोना वायरस के प्रकोप के पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम मोदी के अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगा. इस दौरान लोग घरों में ही सीमित रहे. सड़कों आवाजाही बिल्कुल बंद रही.

आईजीएमसी में मेडिसीन विभाग में तैनात बतौर सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जनता कर्फ्यू को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे. यह बहुत ही उम्दा प्रयास है.

वीडियो.

डॉ. विमल भारती ने कहा कि खांसने, छींकने से यह वायरस एक शख्स से दूसरे में फैलता है. जनता कर्फ्यू के दौरान जब लोगों ने घरों में खुद को कैद कर आइसोलेट करेंगे ये खुद ही खत्म हो जाएगा और अन्य देशों की तरह नहीं फैलेगा. यदि हमारी आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी तो किसी भी संक्रमण से बचा जा सकता है.

डॉ. विमल भारती ने कहना है कि नशे से दूर रहकर और पौष्टिक आहार और मानसिक तनाव से दूर रहकर अपने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं. डॉ. भारती ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की बजाए ऐतिहात बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई का ध्यान रखने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-छोटी काशी मंडी में ताली, थाली और घंटियों की गूंज, कोरोनो 'वीरों' का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details