शिमलाः हिमाचल के सबसे बड़े महिला अस्पताल में डाॅक्टर की रिपाेर्ट काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद लेबर रूम सील कर दिया गया. इस दाैरान कुछ देर तक सामान्य ओपीडी भी बंद रखी गई. इमरजेंसी ओपीडी में ही महिलाओं का चेकअप किया गया. साथ ही अस्पताल में माैजूद कर्मचारियाें के सैंपल भी लिए गए.
सैंपल लेने के बाद सामान्य ओपीडी काे शुरू किया गया. प्रशासन ने दूसरा लेबर रूम भी तैयार किया. पुराने लेबर रूम काे पूरी तरह से सेनिटाइज करवाया गया. दोपहर बाद तीन बजे प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अब ओपीडी में केवल महिलाओं काे ही जाने की अनुमति हाेगी. तीमारदार केवल इमरजेंसी में जा सकेंगे. बता दें कि केएनएच में अभी तक पांच डाॅक्टर काेराेना पाॅजिटिव आ चुके हैं.
शिमला में काेराेना के वीरवार काे 35 नए मरीज आए हैं और 20 लोगों ने कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हुए हैं. इसमें दाे विधानसभा में पीएचसी के कर्मचारी पाॅजिटिव आए हैं. इसके अलावा अएमसी की फ्लू ओपीडी में चार मरीज, केएनएच में एक, शाेघी में एक, संजाैली से दाे, आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में दाे, भट्टाकुफर, विकासनगर एक-एक मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं. शहर में लगातार काेराेना के मरीजाें काे आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे अब शहर के लाेगाें में डर बना हुआ है.