शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में राजभवन में एक गरिमापूर्ण समारोह में डॉ. एसएस गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, विभिन्न आयोगों और बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं डॉ. एसएस गुलेरिया के परिवारजन इस समारोह में उपस्थित रहे. राज्य सूचना आयोग में सदस्य का पद लंबे समय से खाली था.
डॉ. एसएस गुलेरिया 31 मार्च को सचिव खेल एवं मत्स्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. एसएस गुलेरिया मूल रूप से मंडी जिले के संधोल के निवासी हैं. वह भू विज्ञान में पीएचडी हैं. हालांकि मुख्य सूचना आयुक्त के नाम पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच हुई बैठक में भी सीआईसी पर कोई फैसला नहीं हो सका. उस दिन केवल सूचना आयुक्त का नाम ही फाइनल हो पाया है.