शिमला: राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल में तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित पाए गए हैं. उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर के संक्रमित आने के बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर कुछ दिन पहले अस्पताल में तैनात कर्मियों से मिले थे.
वैक्सिन को दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित
बता दें कि डीडीयू अस्पताल के डॉक्टर को कोरोना वैक्सिन की पहली डोज 30 जनवरी को लगी थी. इसके बाद 1 मार्च को दूसरी डोज लगाई गई थी. कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लेने के ठीक चौदह दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीडीयू एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया की कोरोना संक्रमित आए डॉक्टर को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा.