शिमला:पीएम मोदी की रैली में उस वक्त लोग हैरान (PM RALLY IN SHIMLA) रह गए जब एक महिला ने पीएम मोदी से फरियाद लगाई की या न्याय दो या मौत दो. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर शिमला शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की थी. रिज मैदान तक पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थीं. पैदल चलने वाले लोगों के लिए केवल 2 फिट का ही रास्ता रखा हुआ था, लोगों की भीड़ के बीच से एक महिला व्हील चेयर पर बैठकर मॉलरोड पहुंची. उसके हाथ में एक बैनर था जिस पर लिखा था न्याय दो या मौत दो.
इस महिला का नाम रूकमणी देवी है जो मूलत: नालागढ़ की रहने वाली हैं. इनका कहना था कि नालागढ़ तहसील के मझाेली गांव में ये पिछले 60 साल से परिवार के साथ रह रहीं हैं. तहसीलदार ने बिना नक्शा पास किए उनके मकान काे किसी और व्यक्ति काे दे दिया है. तहसीलदार कहते हैं कि जिस जगह तुमने मकान बनाया है, वह किसी और की जमीन है. ऐसे में अब ये मकान उसकी प्रापर्टी है. रूकमणी देवी ने कहा कि अब वे न्याय के लिए दर-दर की ठाेकरें खाने काे मजबूर हाे रही हैं.