हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिव्या आत्महत्या मामला: सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत

रामपुर के दिव्या कपूर आत्महत्या मामले में मंगलवार को सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. करीब एक महीने से रामपुर में दिव्या कपूर को इंसाफ दिलाने के लिए सैकड़ों लोग आवाज उठा चुके हैं.

Divya suicide case accused
Divya suicide case accused

By

Published : Jul 7, 2020, 8:04 PM IST

रामपुरःउपमंडल रामपुर के दिव्या कपूर आत्महत्या मामले में मंगलवार को सभी आरोपियों को शिमला हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. करीब एक महीने से रामपुर में दिव्या कपूर को इंसाफ दिलाने के लिए सैकड़ों लोग आवाज उठा चुके हैं.

बता दें कि कि 9 जून को एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने 9 जून को अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. शिक्षिका ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर जमीनी विवाद को लेकर एक नोट भी डाला था. इस मामले में मृतका के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाया हैं. मामले को लेकर रामपुर में कई प्रदर्शन भी हुए हैं.

मंगलवार को सभी आरोपियों को जमानत मिल गई. इस मामले में दिव्या के माता-पिता समेत कई लोग बेटी को इंसाफ दिलवाने में लगे हैं. इस मामले में रामपुर पुलिस पर कई तरह की लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. इसके बाद मामले की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी शिमला पुलिस को दी गई है.

वहीं, इस बारे में एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को मामले में आरोपित बनाए गए अभी लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. इस मामले के लिए एक टीम गठित की गई है. पुलिस की जांच इस मामले में जारी है.

ये भी पढ़ें-काजा में 80 महिलाओं ने दी गिरफ्तारी, कृषी मंत्री का रास्ता रोकने पर 123 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

ये भी पढ़ें-आशा कुमारी ने होटल इंडस्ट्री खोलने के फैसले का किया विरोध, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details