रामपुरःउपमंडल रामपुर के दिव्या कपूर आत्महत्या मामले में मंगलवार को सभी आरोपियों को शिमला हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. करीब एक महीने से रामपुर में दिव्या कपूर को इंसाफ दिलाने के लिए सैकड़ों लोग आवाज उठा चुके हैं.
बता दें कि कि 9 जून को एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने 9 जून को अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. शिक्षिका ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर जमीनी विवाद को लेकर एक नोट भी डाला था. इस मामले में मृतका के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाया हैं. मामले को लेकर रामपुर में कई प्रदर्शन भी हुए हैं.
मंगलवार को सभी आरोपियों को जमानत मिल गई. इस मामले में दिव्या के माता-पिता समेत कई लोग बेटी को इंसाफ दिलवाने में लगे हैं. इस मामले में रामपुर पुलिस पर कई तरह की लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. इसके बाद मामले की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी शिमला पुलिस को दी गई है.