हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में बैठक का आयोजन, लंबित मांगों को पूरा करने की मांग - कुल्लू में पशु चिकित्सकों की कमी

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन कार्यों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर भी संस्थानों में नियुक्त किए जाने चाहिए.

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक

By

Published : Feb 19, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:02 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव नड्डा ने की. वहीं, पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन कार्यों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर भी संस्थानों में नियुक्त किए जाने चाहिए.

जांच की मांग

पशु चिकित्सा सहायकों को निजी मोबाइल से कार्य करने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत भी कोई संस्थान खोला जाए तो उसके लिए उचित भवन की व्यवस्था की जाए, क्योंकि जिला कुल्लू में जो पशु चिकित्सा संस्थान चलाए जा रहे हैं. वह सभी बदहाल भवनों में चल रहे हैं और कर्मचारियों को भी उसे चलाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. इसके अलावा गोकुल मिशन के तहत जो सुविधाएं उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन सुविधाओं की जांच भी अधिकारियों से करवाई जाए.

वीडियो

पशु चिकित्सकों की कमी

उनका कहना है कि जिला में कई जगहों पर पशु चिकित्सकों की कमी है, तो कहीं फार्मासिस्ट की कमी चल रही है. ऐसे में सहायकों पर काम का काफी दबाव बना हुआ है. इस बारे में जिला अधिकारी को भी अवगत करवाया गया है तथा प्रदेश सरकार से भी मांग रखी गई है कि जल्द से जल्द उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए.

वहीं, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव ने कहा कि जिला में चल रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों को जल्द भरा जाएगा. जबकि कुछ मांगों को सरकार के समक्ष भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द उन्हें पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details