शिमला: मंगलवार को शिमला में पुलिस की जिला स्तरीय क्राइम बैठक (District level crime meeting of police) का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru) ने की. बैठक में उन्होंने सभी थानों के एसएचओ और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि लंबित पड़े सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. थाने व चौकियों में एक भी मामला लंबित नहीं होनी चाहिए. जो लोग अपनी शिकायत लेकर थाने या चौकी में आते हैं, उसको लेकर गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, इस दौरान एसपी ने प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाएं भी अधिक हो रही हैं. ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. राजधानी में बाहर से काफी ज्यादा गाड़ियां शिमला में आती हैं. ऐसे में यहां पर जाम की समस्या भी अधिक रहती है. इसको लेकर पुलिस की बैठक में चर्चा हुई. इन दिनों जिले में सेब सीजन (Apple season) चल रहा है. ऐसे में कई ट्रक ऐसे हैं जो कि दुर्घटना के शिकार हुए हैं. इसके पीछे क्या कारण रह रहा है, इसको लेकर भी एसपी ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इन दिनों सेब सीजन चरम पर है. इस दौरान जाम लगने की समस्या सामने आ रही हैं. वहीं, सेब सीजन के दौरान कई ठग बागवानों को भी ठग रहे हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कसी है और एसपी की ओर से थाना स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं.