हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी, SP की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्राइम बैठक में बनी ये रणनीति - शिमला में जिला स्तरीय क्राइम बैठक

एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru) की अध्यक्षता में शिमला में पुलिस की जिला स्तरीय क्राइम बैठक (District level crime meeting of police) का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी थानों के एसएचओ और चौकी प्रभारियों को लंबित पड़े सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए.

District level crime meeting of police in Shimla
शिमला में पुलिस की जिला स्तरीय क्राइम बैठक

By

Published : Sep 7, 2021, 9:20 PM IST

शिमला: मंगलवार को शिमला में पुलिस की जिला स्तरीय क्राइम बैठक (District level crime meeting of police) का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru) ने की. बैठक में उन्होंने सभी थानों के एसएचओ और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि लंबित पड़े सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. थाने व चौकियों में एक भी मामला लंबित नहीं होनी चाहिए. जो लोग अपनी शिकायत लेकर थाने या चौकी में आते हैं, उसको लेकर गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं, इस दौरान एसपी ने प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाएं भी अधिक हो रही हैं. ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. राजधानी में बाहर से काफी ज्यादा गाड़ियां शिमला में आती हैं. ऐसे में यहां पर जाम की समस्या भी अधिक रहती है. इसको लेकर पुलिस की बैठक में चर्चा हुई. इन दिनों जिले में सेब सीजन (Apple season) चल रहा है. ऐसे में कई ट्रक ऐसे हैं जो कि दुर्घटना के शिकार हुए हैं. इसके पीछे क्या कारण रह रहा है, इसको लेकर भी एसपी ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो.

बता दें कि इन दिनों सेब सीजन चरम पर है. इस दौरान जाम लगने की समस्या सामने आ रही हैं. वहीं, सेब सीजन के दौरान कई ठग बागवानों को भी ठग रहे हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कमर कसी है और एसपी की ओर से थाना स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं.

वहीं, क्राइम बैठक की जानकारी देते हुए डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने बताया कि मंगलवार को जिला शिमला की क्राइम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी थानों को निर्देश दिए गए कि अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखें. साथ ही ताने में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द सुलझाएं. उन्होंने कहा कि सेब सीजन में यातायात बाधित न हो इसके लिए व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम को लगातार जारी रखें और नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी तरीके से पेश आएं..

ये भी पढ़ें:शिमला में धोखाधड़ी! पैकेज देने के नाम पर पर्यटक से 1 लाख 40 हजार रुपए की ठगी

ये भी पढ़ें:दहकती मशालों के बीच मंदिर पहुंचा मां अंबिका का मोहरा, नाउ में धूमधाम से मनाया गया होम उत्सव

ABOUT THE AUTHOR

...view details