शिमलाः जिला में दो ब्लॉक में पंचायत प्रधानों के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी भी रवाना हो गई हैं. 7 अप्रैल को शिमला जिला की 72 पंचायतों में प्रधान पद के लिए मतदान होने हैं. जिला में दस पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं.
72 पंचायतों में प्रधान पद होंगे मतदान
शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में दो ब्लॉक में पंचायत प्रधान पद के लिए सात अप्रैल को मतदान होना हैं. इसको लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. जिला में 72 पंचायतों में प्रधान पद के लिए मतदान होंगे, जबकि 10 पंचायतों में निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं .
चुनावों को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना
आदित्य नेगी ने कहा चुनावों को लेकर पोलिंग पार्टी आज पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जाएंगी. मंगलवार को पोलिंग स्टेशन सेटअप करेंगे और 7 अप्रैल को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा जिला में दो नगर परिषद के चुनाव हो रहे हैं. जिला में जहां पर मतदान होना है. वहां, पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है और यदि कोई उल्लंघन करते है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
इच्छुक कोविड मरीजों को मतदान करवाया जाएगा
इसके अलावा कोविड-19 में के मरीजों के लिए भी मतदान की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को बीएमओ को बताना पड़ेगा कि मतदान करने के इच्छुक हैं, जिसके बाद उन्हें मतदान केंद्र पर लाया जाएगा. जहां स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहन कर मतदान करवाएंगे.
ये भी पढ़ें-निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'