शिमलाःराजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिला में हर रोज कोरोना के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के मामले बढ़ने पर अभी तक जिला में प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन जिला उपायुक्त ने कोरोना के मामले बढ़ने पर सख्ती बरतने की चेतावनी दे दी है.
कोविड नियमों का पालन करने की अपील
पुलिस विभाग को बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के निर्देंश जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जारी कर दिए हैं. साथ ही लोगों से भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.
जिला में हर रोज 30 से 35 आ रहे मामले
जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में हर रोज कोरोना के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और खासकर पुलिस विभाग को बाहर से आने वाले पर्यटकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं और कोई भी बिना मास्क घूमता हुआ पाया गया तो उसका चालान करने को कहा गया है.