हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बढ़ा कोरोना का खतरा: रोजाना आ रहे 30 से 35 केस, DC ने सख्ती बरतने के दिए निर्देश - शिमला कोरोना अपडेट

जिला में हर रोज कोरोना के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं.जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में हर रोज कोरोना के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और खासकर पुलिस विभाग को बाहर से आने वाले पर्यटकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना खतरा
कोरोना खतरा

By

Published : Apr 5, 2021, 8:02 PM IST

शिमलाःराजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिला में हर रोज कोरोना के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के मामले बढ़ने पर अभी तक जिला में प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन जिला उपायुक्त ने कोरोना के मामले बढ़ने पर सख्ती बरतने की चेतावनी दे दी है.

कोविड नियमों का पालन करने की अपील

पुलिस विभाग को बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के निर्देंश जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जारी कर दिए हैं. साथ ही लोगों से भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला में हर रोज 30 से 35 आ रहे मामले

जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में हर रोज कोरोना के 30 से 35 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और खासकर पुलिस विभाग को बाहर से आने वाले पर्यटकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं और कोई भी बिना मास्क घूमता हुआ पाया गया तो उसका चालान करने को कहा गया है.

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सतर्क है. सभी विभागों को कोविड-19 का पालन करवाने को कहा गया है, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही दुकानदारों को भी बिना मास्क के किसी को दुकान में न आने देने और सामान न देने को कहा गया है. हालांकि जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने फिलहाल रात्रि कर्फ्यू लगाने से इनकार किया.

संक्रमण फैलने का खतरा

बता दें हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. वहीं, शिमला के रिज मैदान माल रोड पर दिन भर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है और पर्यटक बिना मास्क घूमते नजर आ रहे हैं और कोई पुलिस कर्मी शहर में कही नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ेंःडलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details