शिमला:जिला परिषद कैडर के 3,800 कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल वापस ले ली है. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है. सरकार ने पंचायती राज विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इन अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबित मसले सुलझाने का भरोसा दिलाया है. ये कर्मचारी और अधिकारी जिला परिषद के कैडर को पंचायती राज विभाग के कर्मचारी का दर्जा देने की मांग रहे थे. इसके अलावा संशोधित वेतनमान और समय पर वेतन जारी करने का मामला भी प्रमुखता से उठा रहे थे.
जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों (district council employees officers and federation) को विभाग के तहत करने के लिए एक कमेटी का गठन का आश्वासन सरकार की तरफ से दिया गया है. इसमें पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के आला अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. यह कमेटी उन राज्यों का अध्ययन करेगी जिनमें जिला परिषद कर्मचारियों को ग्रामीण विकास विभाग के तहत लाया गया है. इस रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार भी उसी तर्ज पर इन कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने पर विचार करेगी.
इससे पहले पिछले करीब 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों पर बोलते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Rural Development and Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) ने कहा था कि इन कर्मचारियों की मांगों को प्रदेश सरकार सहानुभूति से हल करने पर विश्वास रखती है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जहां तक ज़िला परिषद कैडर के कर्मचारियों की नए वेतन आयोग और सैलरी से संबंधित अन्य मांगें हैं. उन पर प्रदेश सरकार जल्द ही निर्णय कर लेगी.