किन्नौर: जिला के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी आज रिकांगपिओ में मीडिया से रूबरू हुए. इस बीच उमेश नेगी ने कहा कि लंबे समय से किन्नौर विधायक पर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और विधायक जगत सिंह नेगी की गरिमा गिराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में सूरत नेगी ने विधायक जगत सिंह नेगी पर उनके टीए डीए को लेकर बयानबाजी की थी, जो बिल्कुल निराधार है.
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर पर दो वर्षों का सूरत नेगी ने 12 लाख के टीए डीए की आई आईआरटी ली थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर विधायक किन्नौर से टीए डीए का हिसाब मांगा था जो कि सूरत नेगी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. उन्होंने कहा कि एक विधायक सरकार के नियमानुसार टीए डीए लेता है और विधायक प्रदेश के विधानसभा के तीन कमेटियों के सदस्य भी हैं.