हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में जाम से मिलेगी निजात, जानें जिला प्रशासन क्या तैयार कर रहा प्लान

राजधानी शिमला में अब जाम आम हो (Traffic Jam in Shimla) गया है, जिससे लोग बेहद परेशान है. वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन एक प्लान तैयार कर रहा है. जिसमे शहर में बसों की एंट्री बंद करने और अप्पर शिमला के लिए बाईपास से बसों को चलाने पर जिला प्रशासन (Shimla traffic Plan) विचार कर रहा है.

New Traffic Plan in Shimla
शिमला का न्यू ट्रैफिक प्लान

By

Published : Dec 10, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 3:08 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में अब जाम आम हो (Shimla Traffic Jam) गया है. शहर के विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार सहित छोटा शिमला में हर रोज जाम लग रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है. वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन एक प्लान तैयार कर रहा है. जिसमे शहर में बसों की एंट्री बंद करने पर जिला प्रशासन (Shimla traffic Plan) विचार कर रहा है.

इसके तहत अब ऊपरी शिमला की ओर जाने वाली बसों को आईएसबीटी से सीधा शोघी-ढली बाईपास से होकर चलाया (New route for buses in Shimla) जाएगा. इसके विपरीत ऊपरी शिमला के इलाकों से आने वाली बसों को भी अब शोघी-ढली बाईपास से सीधा ही आईएसबीटी की ओर चलाया जाएगा. वहीं, शहर के भीतर बड़ी बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और लोगों को शहर में आने के लिए छोटी बसों व मुद्रिका की सुविधा मिलती (Shoghi Dhali Bypass for buses) रहेगी.

वीडियो.

इस व्यवस्था से शहर में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी और दूरदराज के क्षेत्रों में जाने वाले और आने वाले लोगों के समय में भी बचत होगी. वहीं, उपरी इलाकों से आने वाली बसें नई व्यवस्था के तहत ढली पहुंचेगी और ढली टनल के साथ से निकलने वाले शोघी बाईपास से होते हुए सीधे ही (Upper shimla to shimla bus route) आईएसबीटी पहुंचेगी.

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शहर में काफी जाम लग रहा और जाम लगने का कारण ऊपरी शिमला सहित किन्नौर के लिए जाने वाली बसें है. इसको देखते हुए शहर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार (New traffic plan in Shimla) किया जा रहा है. जिसके तहत शिमला से ऊपरी इलाकों यानी रोहडू़, रामपुर, नेरवा-चौपाल, रिकांगपिओ आदि जगहों के रूट बदले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी बसें संजौली-ढली बाईपास से होते हुए छोटा शिमला और टॉलैंड होकर आईएसबीटी पहुंचती है. वहीं, वापसी में ये बसें लक्कड़ बाजार होते हुए संजौली-ढली बाईपास से होकर जाती है. इस व्यवस्था में अधिक समय लगने के चलते शहर में जाम लग जाता है. ऐसे में अब बसें शोघी-ढली बाईपास होते हुए आईएसबीटी और इसी मार्ग से होकर वापस जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस ड्राफ्ट पर काम किया जा रहा और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:रिकांगपिओ में महिला बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित, लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में किया जागरूक

Last Updated : Dec 15, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details