हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में विश्व विकलांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा - डीसी सोलन केसी चमन ने बतौर

सोलन में विश्व विकलांगता दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के विभिन्न ब्लॉकों से आए बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया.

solan on World Disability Day
solan on World Disability Day

By

Published : Dec 3, 2019, 11:07 PM IST

सोलनः दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन को सफल बनाने के लिए सोलन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के विभिन्न ब्लॉकों से आए बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता, चम्मच रेस, 50 मीटर रेस में दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया.

इस मौके पर डीसी सोलन केसी चमन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, इस मौके पर मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के रोगियों के लिए वरदान माने जाने वाले सोलन के मानव मन्दिर से आई संजना गोयल ने कहा कि हर इंसान के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, जिसे समझ कर विकसित करने की जरुरत रहती है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों ने भी शिक्षा, कला और खेल प्रतिभा को तराश कर देश-दुनिया में नए मुकाम हासिल किए हैं, जिनसे प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि विकलांग दिवस मनाने का सही उद्देश्य यही है कि दिव्यांग व्यक्तियों के अंदर छिपी क्षमता को पहचाना जाए, ताकि उनका विकास हो.

उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग व्यक्ति में जितनी क्षमता होती है उतनी एक साधरण व्यक्ति में नही होती है. हमें जरूरत है कि ऐसे वातावरण का विकास करे जिसमें बच्चें अपनी क्षमताओं को समझ सके.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details