रामपुर:कांग्रेस संघर्ष समिति द्वारा रामपुर के वर्तमान विधायक को इस बार विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में कांग्रेस का टिकट ना देने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. वहीं, अब धमकी का सिलसिला शुरू होने से मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर के महासचिव एवं पूर्व बीडीसी सदस्य लालसा निवासी पूज्य देव ने डीएसपी रामपुर को लिखित शिकायत में कहा है कि 22 जुलाई को 1.22 बजे दोपहर उसके मोबाइल पर नंबर से राजेश लारजू का फोन आया. जिसमें उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और लगभग 15 मिनट तक गाली-गलौज भी की.
इससे पूर्व भी 20 जुलाई रात को भी एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता (dispute in Rampur congress) का फोन आया जिसमें उसने भी उन्हें जान से मारने धमकी देते हुए कहा है कि उसने ऐसे काम पहले भी किए हैं तुझे मारना आसान है. यहां तक उसने ये भी कहा कि पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. अपने पत्र में पूज्य देव ने आरोप लगाया है कि इन लोगों को विधायक का संरक्षण प्राप्त है और विधायक भी कह रहा है इनका इलाज करो मैं तुम्हारे साथ हूं.