हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नहीं थम रहा HRTC के रिकांगपिओ डिपो में चालकों-परिचालकों के बीच विवाद, चालक संघ किन्नौर ने दी ये चेतावनी

एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो में चालकों और परिचालकों के बीच चल रहा विवाद थमने (Dispute between drivers and conductors in Reckong Peo) का नाम नहीं ले रहा. चालक संघ किन्नौर के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने कहा है कि परिचालकों द्वारा चालकों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिचालक अपनी बात को साबित नहीं कर पाए तो चालकों द्वारा परिचालकों पर मानहानि का दावा किया जाएगा.

Driver Association Kinnaur
चालक संघ किन्नौर

By

Published : Sep 8, 2022, 3:41 PM IST

किन्नौर:हिमाचल पथ परिवहन निगम की रिकांगपिओ डिपो में (Reckong Peo Depot HRTC) चालक व परिचालक के बीच चला विवाद का मामला प्रबंधकों तक पहुंच गया है. रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता करते हुए चालक संघ किन्नौर के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने परिचालकों पर आरोप (Dispute between drivers and conductors in Reckong Peo) लगाते हुए कहा है कि परिचालकों द्वारा प्रबंधन को यह कहा गया है कि जहां भी चालक खाना खाते हैं उसका बिल चुकाने के लिए परिचालक को कहा जाता है. चंद्र मोहन नेगी ने कहा है कि परिचालकों का यह आरोप सरासर झूठ है. क्योंकि किसी भी चालक ने परिचालक को ऐसा करने को नहीं कहा है.

उन्होंने कहा कि अगर परिचालक, चालकों पर लगाए इस आरोप को साबित नहीं करते हैं तो वह इस विषय पर मानहानि का दावा करेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रिकांगपिओ डिपो के अड्डा इंचार्ज का कार्य एक परिचालक सुमन सिंह द्वारा किया जा रहा है जो अपनी मनमर्जी से ड्यूटी बांट रहा है. जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि सुमन सिंह के अलावा भी उससे कई वरिष्ठ परिचालक हैं, ऐसे में उनसे भी ये काम करवाया जा सकता था.

चालक संघ किन्नौर के (Driver Association Kinnaur) अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर प्रबंधन द्वारा हमारी जो मांगे हैं उस पर अमल नहीं किया गया तो वह 13 सितंबर की रात 12:00 बजे से 14 सितंबर रात 12:00 बजे तक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहेंगे और प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बस का 5 रूटों पर आज ट्रायल, सफल हुआ तो मिलेगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details