शिमला:नवरात्रि के दौरान यदि फलों की बात की जाए तो दाम दोगुना हो गए हैं. केला जो 60 रुपये दर्जन बिकता था वह अब 80 और सौ रुपए में बिक रहा है. संतरा 80 रुपये किलो, अमरुद, अनार 100 रुपये में मिल रहा है. दामों में उछाल न केवल फलों में आया है बल्कि सब्जियां भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. टमाटर जो 20 से 25 रुपये किलो बिकता था वही अब 60 रुपये किलो बिक रहा है. गोभी 50 रुपये, जबकि प्याज के दाम भी बढ़ कर 50 रुपये किलो हो गए हैं. आलू भी 30 रुपये किलो पहुंच गए हैं.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात में अधिकतर सब्जियां खेतों में खराब हो गई हैं जिस कारण मंडी में सब्जियां कम पहुंच रही हैं और यही कारण है कि दामों में उछाल आया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर जब बाहरी राज्यों से सब्जियां शिमला पहुंचेगीं तब दाम अपने आप ही कम हो जाएंगे. वहीं, सब्जी खरीदने आए ग्राहक ने कहा कि किसानों और आढ़तियों के बीच दामों को लेकर गड़बड़ घोटाला हो रहा है. उनका कहना था कि किसान जो सब्जी 10 रुपये में बेच रहा है वही सब्जी परचून में 40 रुपये किलो बिक रही है.