शिमला: जिले में चल रही सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को सांसद सुरेश कश्यप ने दिए हैं. मंगलवार को शिमला के बचत भवन में दिशा बैठक का आयोजन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद शिमला सुरेश कश्यप ने की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से 20 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की.
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने आने कार्यों की विस्तृत ब्योरा पेश किया, सांसद सुरेश कश्यप ने कामों की प्रगति को लेकर सभी अधिकारियों कार्यों की गति बढ़ने के आदेश दिए. उन्होंने 2017-18 के 10 कामों पर सवाल उठाए, जिसमें काम शुरू नहीं हुआ. 2013-14 के कई काम अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. बैठक में अफसरों ने बताया गया कि कई ठेकेदारों की कुड़की हो गई और उन्हें बदला जा रहा है.
बैठक में खतरनाक पेड़ों को जल्द हटाने पर भी चर्चा हुई. सांसद ने कहा कि पेड़ को एसडीएम से मंजूरी लेने के बाद तत्काल काटें, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने भी अपना ब्योरा रखा. अधिकारियों ने कहा कि 2022 में हर घर को नल मिलेगा. जिले के 5 डिवीजन में 129 स्कीम मंजूर हुई है, जिसकी कुल लागत 39464 लाख रुपये होगी और 55466 घरों तक पानी पहुंचेगा. विभाग के काम की बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने तारीफ की.
बैठक में कृषि विभाग ने अपने कामों से अवगत करवाते हुए कहा कि नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन 2020-21 में 18.62 लाख के बजट का इंतजार है, 5 स्कीमों के अंतर्गत 7320 लाभार्थी जुड़े हैं. राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत 4 मंडियों में 2020-21 में 12610 मीट्रिक टन कारोबार हुआ. जिसकी वैल्यू 59.54 करोड़ थी, 2021-22 में अभी तक 20940 मीट्रिक टन का कारोबार हुआ जिसकी कुल वैल्यू 30.10 करोड़ है.
बैठक में कहा गया कि कृषि को लेकर राष्ट्रीय स्कीमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो जिससे जिले के कृषकों को लाभ पहुंच सके.