शिमलाः प्रदेश के सबसे बड़ा महिला रोग अस्पताल में जल्द बार-बार एक्सरे लेने की समस्या खत्म हो जाएगी. यही नहीं, एक्सरे लेने के बाद उसे लेने के लिए घंटों इंतजार करने का दौर भी खत्म होगा. कमला नेहरू मातृ-शिशु अस्पताल (केएनएच) में अब डिजिटल एक्सरे होंगे और इससे मरीजों के जहां साफ एक्सरे आएंगे वहीं, अब लोगों को रिपोर्ट लेने के लिए घंटों इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
कमला नेहरू अस्पताल में महिला रोगों के इलाज और गर्भवती महिलाओं को कई बार एक्सरे लेने की समस्या से जूझना पड़ता है. क्योंकि पुरानी तकनीक से लिए जा रहे एक्सरे साफ नहीं लिए आते. जिसके कारण अस्पताल में महिलाओं को इस समस्या से रोजाना जुझना पड़ता है.
अस्पताल में जल्द डिजिटल एक्सरे लगेगी मशीन
वहीं, जानकारी कमला नेहरू अस्पातल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अम्बिका चौहान ने बताया कि अस्पताल में जल्द डिजिटल एक्सरे मशीन लगने जा रही है. डिजिटल एक्सरे मशीन को लेकर मंजूरी मिल चुकी है. इसे लगाने का प्रोसेस जारी हो चुका है. नई बिल्डिंग में यह मशीन स्थापित की जाएगी.
मरीजों को मिलेगी राहत
जल्द ही मशीन यहां पहुंच जाएगी. इससे महिला मरीजों को काफी राहत मिलेगी. वहीं चिकित्सकों को भी एक्सरे से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी. इसमें रिपोर्ट भी तुरंत आ जाएगी और मरीजों को इंतजार करने की जरूरत भी नहीं रहेगी और मरीजो को आईजीएमसी के चक्कर से भी छुटकारा मिलेगा.