शिमला: हिमाचल में करीब 8 लाख बच्चे कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई 'डिजिटल साथी- बच्चों का सहारा फोन हमारा' योजना छात्रों के लिए लाभदायक हो सकती है. देश भर में अपनी तरह की यह पहली योजना है. जिसके माध्यम से मोबाइल फोन डोनेशन की अपील की गई है. इसका आरंभ करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को अपनी ओर से एक सौ मोबाइल फोन डोनेट किए हैं.
दरअसल, कई गरीब छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का कोई माध्यम नहीं है, ऐसे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस योजना के शुरू होने से पहले ही समग्र शिक्षा टीम के पास 11 सौ मोबाइल फोन पहुंच चुके हैं. इसमें भी अच्छी बात यह है कि ये सभी फोन नए हैं. हालांकि, विभाग की तरफ से नए और पुराने सभी प्रकार के फोन डोनेट करने की अपील की गई है.
अभी तक विभाग के पास पहुंचे अधिकांश फोन बैंकिंग संस्थाओं, कॉरपोरेट घरानों, शिक्षक संगठनों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों की तरफ से दान किए गए हैं. इसके अलावा लोग व्यक्तिगत तौर पर भी मोबाइल विभाग को भेज रहे हैं.
शिक्षा विभाग के इस प्रयास से जो गरीब परिवार के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. इस पहल का प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी स्वागत किया. ये मोबाइल इकट्ठा होने के बाद हर शिक्षा खंड से गरीब बच्चों का चयन कर उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिए जाएंगे.
मोबाइल फोन के सही तरीके से वितरण और ऑनलाइन शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षा विभाग हर छात्र को यूनीक आइडेंटिटी नंबर जारी करने जा रहा है. ताकि मोबाइल फोन का वितरण भी सही तरीके से किया जा सके.
हिमाचल में शिक्षा विभाग 'हर घर पाठशाला' चला रहा है, जो सरकारी स्कूलों में लगभग 8 लाख छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने का एक कार्यक्रम है. अप्रैल 2020 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा सुनिश्चित करना है.
हिमाचल में विभाग तीन प्रमुख तरीकों के माध्यम छात्रों तक पहुंच रहे हैं. जिनमें छात्र- व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से वीडियो और वर्कशीट के रूप में सामग्री का दैनिक प्रसार, साप्ताहिक व्हाट्सएप क्विज का आयोजन और राज्य में सभी छात्रों के माता-पिता तक पहुंचने के लिए ई-पीटीएम का आयोजन हर घर पाठशाला तक पहुंचने में सफल रहा है.