हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू थप्पड़ कांड: DIG मधुसूदन ने DGP संजय कुंडू को सौंपी जांच की रिपोर्ट - sp gaurav singh

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह और सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज बृजेश सूद के बीच झड़प की जांच पूरी हो गयी है. डीआईजी मधुसूदन ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी संजय कुंडू को सौंप दी है. डीजीपी इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्ट को सरकार को सौपेंगे. इस मामले में अंतिम फैसला सरकार लेगी.

dig-madhusudan-submitted-the-report-of-the-investigation-to-dgp-sanjay-kundu
फोटो.

By

Published : Jun 26, 2021, 4:11 PM IST

शिमला: कुल्लू में बीते दिनों हुए थप्पड़ कांड मामले में सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी संजय कुंडू को सौंप दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीके कुल्लू दौरे के दौरान एसपी गौरव सिंह और सीएम जयराम ठाकुर के सिक्योरिटी इंचार्ज बृजेश सूद के बीच झड़प मामले में डीआईजी मधुसूदन ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कराने के बाद प्राथमिक जांच रिपोर्ट यानी येलो बुक तैयार कर शनिवार को डीजीपी को सौंप दी है.

डीजीपी रिपोर्ट का अध्यन कर कॉमेंट के साथ सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद दोनों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर अंतिम फैसला सरकार लेगी. बीते बुधवार को कुल्लू में एसपी गौरव सिंह को सीएम सुरक्षा में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद को थप्पड़ मारना महंगा पड़ा था. घटना के बाद जांच रिपोर्ट आने से पहले ही कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था.

गुरदेव शर्मा बनाए गए कुल्लू के नए एसपी

घटना के बाद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी. ऐसे में रिपोर्ट से पहले ही एसपी गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं, पीएसओ पर भी कार्रवाई की गई थी. गुरुवार देर रात सरकार ने कुल्लू में नए एसपी की तैनाती कर दी थी. मंडी में एसपी रहे गुरदेव शर्माको कुल्लू का नया एसपी बनाया गया था. वहीं, सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा अब पुनीत रघु को सौंपा गया है.

एसपी के पक्ष में हुई थी नारेबाजी

एसपी कुल्लू के साथ सुरक्षा में लगे जवान और सीएम सिक्योरिटी के अलावा मौके पर मौजूद पुलिस वाले हतप्रभ रह गए कि आखिर हुआ क्या? किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक सारा गुड़ गोबर हो चुका था. उसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री और सीएम से बात करने आए लोगों ने एसपी के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी.

गौरव सिंह के सस्पेंशन को रद्द करने की मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के डीसी कार्यालय के बाहर भी क्षत्रिय महासभा ने इस मामले को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस ज्ञापन में प्रदेश सरकार से जिला में एसपी पद पर रहते हुए गौरव सिंह की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए उनके सस्पेंशन के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: गडकरी सीएम के सामने भिड़ी पुलिस: जानिए शुरू से लेकर अंत तक की कहानी, क्या हुई अब तक कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details