शिमला: कुल्लू में बीते दिनों हुए थप्पड़ कांड मामले में सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी संजय कुंडू को सौंप दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीके कुल्लू दौरे के दौरान एसपी गौरव सिंह और सीएम जयराम ठाकुर के सिक्योरिटी इंचार्ज बृजेश सूद के बीच झड़प मामले में डीआईजी मधुसूदन ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कराने के बाद प्राथमिक जांच रिपोर्ट यानी येलो बुक तैयार कर शनिवार को डीजीपी को सौंप दी है.
डीजीपी रिपोर्ट का अध्यन कर कॉमेंट के साथ सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद दोनों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर अंतिम फैसला सरकार लेगी. बीते बुधवार को कुल्लू में एसपी गौरव सिंह को सीएम सुरक्षा में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद को थप्पड़ मारना महंगा पड़ा था. घटना के बाद जांच रिपोर्ट आने से पहले ही कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था.
गुरदेव शर्मा बनाए गए कुल्लू के नए एसपी
घटना के बाद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी. ऐसे में रिपोर्ट से पहले ही एसपी गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं, पीएसओ पर भी कार्रवाई की गई थी. गुरुवार देर रात सरकार ने कुल्लू में नए एसपी की तैनाती कर दी थी. मंडी में एसपी रहे गुरदेव शर्माको कुल्लू का नया एसपी बनाया गया था. वहीं, सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा अब पुनीत रघु को सौंपा गया है.