शिमला: Petrol Diesel Price Today 20 March 2022:तेल कंपनियों ने रविवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में आज भी कुछ बदलाव नहीं किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद सरकारी तेल कंपनियां महानगरों में कीमतें नहीं बढ़ा पा रहीं हैं. हालांकि कंपनियां छोटे-मोटे शहरों में तेल की कीमतों में लगातार बदलाव कर रही हैं.
रविवार 20 मार्च 2022 को देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में 3 नवंबर 2021 के बाद से तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में (Petrol Price in Shimla) पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर है और डीजल (Diesel Price in shimla) के दाम 80.80 रुपये प्रति लीटर है. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.09 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 80.56 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.84 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 93.67 रुपये प्रति लीटर | 78.64 रुपये प्रति लीटर |