शिमला: Petrol Diesel Price Today 14 APRIL 2022: तेल कंपनियों ने गुरुवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. इससे पहले पिछले हफ्ते बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के रेट 120.51 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. महानगर चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये, वहीं डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने के बाद (Diesel Price in Himachal) से ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. इसके बाद 23 दिनों में 15 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आइए एक नजर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Price in Himachal) वहां क्या चल रहे हैं. हिमाचल के भी सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के पार कर गए हैं.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 106.54 रुपये प्रति लीटर | 90.22 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 104.26 रुपये प्रति लीटर | 88.38 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 105.58 रुपये प्रति लीटर | 89.54 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 104.69 रुपये प्रति लीटर | 88.75 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 105.30 रुपये प्रति लीटर | 89.32 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 104.08 रुपये प्रति लीटर | 88.21 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 104.72 रुपये प्रति लीटर | 88.76 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 107.47 रुपये प्रति लीटर | 91.08 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 105.03 रुपये प्रति लीटर | 89.09 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 107.67 रुपये प्रति लीटर | 91.23 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 104.29 रुपये प्रति लीटर | 88.42 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 103.35 रुपये प्रति लीटर | 87.58 रुपये प्रति लीटर |