शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति संतोषजनक नहीं है. वहीं, देश में कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक है जिसकी वजह से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रदेश में कोरोना के 46 मामले आ चुके हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के छह मरीजों का इलाज चल रहा है. यह बात डीजीपी सीताराम मरडी ने कही है. डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि आईजीएमसी में कोरोना से मृतक युवक की मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में देखा गया है कि लोग कर्फ्यू के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. लोग न तो मास्क लगाते है और बिना कर्फ्यू पास के गाड़ी चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि पुलिस अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी ओर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
डीजीपी ने कहा कि कुछ लोग अच्छे भी है और कानून का पालन कर रहे है लेकिन सब को कोरोना को हराना है तो हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. साथ ही सरकार द्वारा लागू कर्फ्यू के बनाए नियम का पालन करना है. इसके साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है. यदि निकलना है तो मास्क और सेनिटाइजर पहनकर नहीं निकलना है.