शिमला: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने अपने वीडियो संदेश में लोगों से लॉकडाउन के दौरान नियमों का सही तरीके से पालन करने की अपील की. डीजीपी ने कहा कि आप जहां हैं वहीं रहें, अगर कोई लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे सीधा क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि इस वक्त हिमाचल में 15 एक्टिव केस हैं. पिछले दो दिन से हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. सोमवार को लगभग 100 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें सभी सैंपल निगेटिव आए हैं, ये अच्छी बात है.
डीजीपी ने कहा कि हमें कठोरता से कर्फ्यू/लॉकडाउन के नियमों का पालन करना है, क्योंकि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार से ऊपर हैं. हिमाचल में इस वक्त 1053 तबलीगी जमात के लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जो बन पा रहा है वो किया जा रहा है.
लॉकडाउन में 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है ढील
डीजीपी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की है. उन्होंने ये भी कहा कि 20 अप्रैल तक बहुत ही कठोरता से इसकी पालना की जाएगी. 20 अप्रैल के बाद ही हालातों को देखते हुए लॉकडाउन में ढील के बारे में सोचा जाएगा.