शिमला: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस दौरान मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं. मजदूर दिवस पर डीजीपी सीताराम मरडी ने श्रमिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अभी शहर छोड़कर न जाए क्योंकि रोजगार के अवसर खुलने वाले हैं.
डीजीपी ने कहा कि अगर बहुत ही जरूरी हो तभी अपना शहर छोड़कर संबंधित राज्य में जाएं. इसके लिए भी राज्य व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना की स्थिति अच्छी होती जा रही है. अब कुल 7 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. डीजीपी ने कहा कि देश में अभी भी कोरोना की स्थिति अच्छी नहीं है.
डीजीपी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार मई के महीने में कोरोना के गंभीर मामले सामने आ सकते हैं इसलिए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. अभी कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के दौरान मास्क नहीं पहन रहे हैं. यही नहीं बद्दी में कुछ एम्बुलेंस सवारी ढोने का काम कर रही है और कुछ गाड़ियां भी चोरी छुपे लोगों को इधर से उधर ले जा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
डीजीपी ने कहा कि आरोग्य सेतू ऐप के जरिए अपनी जांच करके ही घर से बाहर निकले. यदि लो रिस्क हो तभी बाहर निकले और यदि हाई रिस्क हो तो घर पर ही रहे और बाहर न जाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई फर्जी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के मैसेज पड़ोसी देशों से भेजे जा रहे है. उसे डाउनलोड न करें और सिर्फ प्ले स्टोर से ही आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करें. अन्यथा मोबाइल से डेटा चोरी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, लोक निर्माण विभाग की खुली पोल