शिमला:हिमाचल से लगते पड़ोसी राज्यों और दिल्ली के पुलिस आयुक्त(Delhi Police Commissioner) को डीजीपी संजय कुंडू(DGP Sanjay Kundu) ने पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से हिमाचल आने वाले लोगों को कोविड नियमों के प्रावधान के बारे में जानकारी देने की बात कही गई है. प्रदेश सरकार की तरफ से कोविड (covid)को लेकर बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
डीजीपी ने बताया कि श्रावण नवरात्रों(Shravan Navratras) के लिए पुलिस विभाग ने तैयारियां कर ली है. मंदिरों में सरकार के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस बल(Police Force) तैनात रहेगा. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. हिमाचल सरकार(Himachal Government) ने कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए श्रावण नवरात्र में मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पाबंदियां बढ़ा दी है.