शिमलाः डीजीपी संजय कुंडू को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. साथ ही अन्य पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाई गई. जिले की 16 अलग-अलग साइटों पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. 2 हजार 346 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगनी थी, जिसमें से करीब 1 हजार 276 कर्मियों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.
इन जगहों पर हुआ वैक्सीनेशन का कार्य
आईजीएमसी की दो साइटों में 136 फ्रंट लाइन, डीडीयू में 29 फ्रंट लाइन, आयुर्वेदिक अस्पताल 132 फ्रंट लाइन, कसुम्पटी में 110 फ्रंट लाइन, जुन्गा में 110 फ्रंट लाइन, पुलिस लाइन भराड़ी में 102 फ्रंट लाइन, पुलिस लाइन कैथू में 36 फ्रंट लाइन, नेरवा में 20 फ्रंट लाइन, आइटीबीपी बौंडा में 80 फ्रंट लाइन, आइटीबीपी ज्यूरी में 180 फ्रंट लाइन, रामपुर में 171 फ्रंट लाइन, रोहड़ू में 50, फ्रंट लाइन, सुन्नी में 52 फ्रंट लाइन, चिड़गांव में 20 फ्रंट लाइन, नारकंडा में 48 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है.
सीएमओ ने दी जानकारी