हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - dgp sanjay kundu held a meeting with police officers

चुनाव से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक में डीजीपी ने राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पोलिंग स्टेशनों का दौरा करने के निर्देश दिए. पुलिस प्रमुख ने कहा कि 28 अक्टूबर तक निर्वाचन क्षेत्रों में लाइसेंसी हथियारों को शत-प्रतिशत जमा करना सुनिश्चित किया जाए. अवांछनीय तत्वों के खिलाफ अपराध निवारक धाराओं के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Oct 26, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:08 PM IST

शिमला: हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है. राज्य पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने पुलिस मुख्यालय में उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उपचुनाव से पहले उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के भी पुलिस प्रमुख ने फरमान जारी किए हैं. ड्रोन कैमरों से चुनावी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी.

चुनाव से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक में डीजीपी ने राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पोलिंग स्टेशनों का दौरा करने के निर्देश दिए. पुलिस प्रमुख ने कहा कि 28 अक्टूबर तक निर्वाचन क्षेत्रों में लाइसेंसी हथियारों को शत-प्रतिशत जमा करना सुनिश्चित किया जाए. अवांछनीय तत्वों के खिलाफ अपराध निवारक धाराओं के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए.

जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष किसी राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में स्थापित किया जाए. जिसमें चुनाव से संबंधित शिकायतें टेलिफोन पर प्राप्त की जाए सकें. नियंत्रण कक्ष का नंबर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जाए. राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा पोलिंग स्टेशनों का दौरा किया जाए. अंतरराज्यीय व अंतर जिला नाकों में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जाए.

चुनाव क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए. अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अंतरराज्यीय सीमा वाले जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया जाए. चुनाव प्रक्रिया में जो भी अधिकारी, कर्मचारी,ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, वह अपना कार्य निष्पक्षता व पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करें.

पुलिस मुख्यालय शिमला में आयोजित चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक में अशोक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, आनंद प्रताप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवाएं, दिनेश कुमार यादव पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन, हिमांशु मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी खंड शिमला, जेपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सशस्त्र पुलिस व प्रशिक्षण, डामोनिका भुटुंगुरू पुलिस अधीक्षक शिमला, शिमला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नोडल ऑफिसर निर्वाचन विजय शर्मा मौजूद रहे.

मीटिंग में उपमंडल पुलिस अधीक्षक रोहड़ू व ठियोग तथा जुब्बल एंव कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले पुलिस थान रोहड़ू, जुब्बल व कोटखाई के थाना प्रभारियों तथा इन थानों चौकियों के चौकी प्रभारियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया. इसके अतिरिक्त मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंबा पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार पुलिस गुरदेव शर्मा पुलिस अधीक्षक कुल्लू भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पहाड़ पर सेहत की सांस फूंक रही बाइक एंबुलेंस, मौके पर चिकित्सा देकर 68 फीसदी मरीज हुए ठीक

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details