हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: DGP ने किया SIT टीम का गठन, कई राज्यों में टीमें रवाना - police recruitment exam paper leak case

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी टीम का गठन कर (SIT formed in police recruitment exam paper leak case)दिया. एसपी कागंड़ा खुशहाल शर्मा के मुताबिक टीमों को कई राज्यों में रवाना किया गया,ताकि मामले की तह तक पहुंचकर इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो सके.

SIT formed in police recruitment exam paper leak case
पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला

By

Published : May 6, 2022, 4:22 PM IST

Updated : May 6, 2022, 5:08 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने विशेष अन्वेषण दल का गठन किया(SIT formed in police recruitment exam paper leak case) है. पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पत्र के लीक प्रक्ररण में संलिप्त लोगों की धर-पकड़ के लिए विशेष अन्वेषण दल की टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं. अतिशीघ्र इस प्रक्ररण का पर्दाफाश कर आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

अच्छे अंकों ने खोला राज:एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया पुलिस भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के दौरान सूत्रों से कुछ अभ्यर्थियों द्वारा मोटी रकम देकर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके अतिरिक्त लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी कुछ अभ्यर्थियों की योग्यता पर आशंका अज्ञात लोगों द्वारा शिकायत पत्रों के माध्यम में जताई गई थी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में प्राप्त अप्रत्याशित अंकों व स्कूली परीक्षा में प्राप्त मामूली/कम अंकों के आधार पर कड़ी पूछताछ करने पर इनके द्वारा मोटी रकम देकर पहले से ही लिखित परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र की जानकारी होना बतलाया गया.
परीक्षा से पहले दिखा दिया पेपर:उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्नों के उतर परीक्षा से एक-दो दिन पहले ही गग्गल, चंडीगढ़, पंचकूला व अन्य स्थानों में दिखा दिए गए. पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही लीक होने के प्रक्ररण पर पुलिस थाना गग्गल में अभ्यर्थियों व संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 420,120B भादंसं में पंजीकृत कर हिरास्त में लिया गया. उन्होंने बताया कि इसमें मुनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी देव भराड़ी, डा0 सुल्याली, तह0 नूरपुर, ज़िला कांगड़ा , मनी चौधरी पुत्र बीरवल सिंह निवासी गांव व डाकघर खटियाड़, तह0 फतेहपुर, ज़िला कांगड़ा , गौरव पुत्र विजय कुमार गांव व डाकघर भडियाड़ा, तहसील व ज़िला कांगड़ा व अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह गांव व डाकघर पास्सू , तहसील धर्मशाला, ज़िला कांगड़ा को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें :हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया: 1 महीने में फिर से आयोजित होगी परीक्षा, सीएम जयराम ने दिए आदेश

Last Updated : May 6, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details