शिमला:प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक आंधी, तूफान व भारी बारिश की होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में प्रदेश भर में, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में लहासे गिरने, सड़क टूटने, बह जाने और नदी नालों में भारी बाढ़ जैसी स्थिति अचानक उत्पन्न हो सकती है. जिस कारण सफर करना जोखिम भरा व घातक हो सकता है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंगलवार को प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अपील की हैं कि ऐसे मौसम में केवल उन स्थितियों में ही घर से बाहर निकले, जब बहुत जरूरी हो. बारिश के दौरान सफर के दौरान विंड शील्ड को बार-बार साफ करते रहें, ताकि सामने की चीजें साफ दिखती रहे और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.
सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने से हादसों को रोका जा सकता है. बरसात के मौसम में देर रात और अल सुबह सफर करने से परहेज करें. क्योंकि इन दोनों समय में धुंध अधिक होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है.