हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यूः बाहर फंसे लोगों को 31 मार्च के बाद लाया जाएगा, DGP ने लोगों को दी ये सलाह - हिमाचली प्रवासी न्यूज अपडेट

डीजीपी एसआर मरडी ने लोगों से घर में ही रह कर व्यायाम करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग व युवा जो इस समय दूसरे राज्यों में हैं, उन्हें लाने के लिए 31 मार्च के बाद सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जाएंगे.

DGP  said himachal people resuce
DGP said himachal people resuce

By

Published : Mar 29, 2020, 1:27 PM IST

शिमलाः शिमलाः कोरोना वायरस के खतरे के चलते हिमाचल से बाहर फंसे लोगों को 31मार्च के बाद ही वापस लाने का प्रयास किया जाएगा. यही नहीं, कर्फ्यू के दौरान घर मे ही रहे जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके. यह अपील डीजीपी एसआर मरडी ने लोगो से की है.

एसआर मरडी ने कहा कि यह मुसीबत की घड़ी है इसमें थोड़ा कष्ट उठा सकते हैं. अगर अभी यह कष्ट नहीं उठाया तो और अधिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहे और नशे से बचें.

वीडीयो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के कई लोग और युवा बाहरी राज्यों में पढ़ाई और कामकाज के सिलसिले से बाहरी राज्यों में गए हैं, उन्हें वापस हिमाचल लाना अभी संभव नहीं है. उन्होंने कहा इस मामले में प्रदेश सरकार 31 मार्च के बाद उचित कदम उठाएगी.

डीजीपी ने कहा कि लोग घरों में रह कर व्यायाम, कसरत, योगा करे और खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखें. बिना किसी ठोस कारण के बाहर न निकलें. लोग घर पर ही रह कोरोना वायरस को हराने में सहयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंचा, महाराष्ट्र में 12 नए मामले सामने आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details